Chhattisgarh Weather: बारिश में बही उमस की बेचैनी

chhattisgarh weather The restlessness of the humidity in the rain

मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे दो दिन से बढ़ी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। रात में मौसम खुशनुमा बन गया था। बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। भिलाई से रायपुर तक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।



पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप से गर्मी के साथ ही उमस काफी बढ़ गई थी। इससे लोग बेचैन थे। मंगलवार को रायपुर समेत कवर्धा, जांजगीर-चांपा, अंबिकापुर व धमतरी में भी झमाझम बारिश हुई। राजधानी में घंटेभर की तेज बारिश के बाद रिमझिम फुहारें चलती रहीं। इससे शहर के कुछ मुहल्लों और मुख्य मार्गों में जलभराव की स्थिति भी बन गई। शिकायत मिलने पर नगर निगम का अमला उसे दुरुस्त करने में जुटा रहा।


कहां कितनी बारिश



अकरतला, रामानुगंज, जशपुर नगर में तीन सेमी, राजपुर में दो सेमी, कुसमी, कुनकुरी, दलदला में एक सेमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बिहार और आसपास बना है। वहीं एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किमी स्तर पर पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल पर स्थित है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बुधवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।\


रायपुर जिले में अब तक 196.7 मिमी औसत वर्षा

रायपुर जिले में इस वर्ष अभी तक 196.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर तहसील में 213.6 मिमी, आरंग तहसील में 92.8, अभनपुर तहसील में 228.8, गोबरा नवापारा में 339.2, तिल्दा में 132.5 और खरोरा में 173.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।