बाहर निकले हुए दांतों को अंदर और सीधा करने के तरीके




दांत आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. जब भी आप मुस्कुराते हो तो आपके चमचमाते सुन्दर दांत आपके चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं. एक व्यक्ति के जीवन में उसके दांत दो बार उगते हैं. जब बचपन में यह दांत गिरने के बाद दुबारा उगते हैं तो कुछ लोगो के दांत सीधे और अन्दर रहने की बजाए बाहर की ओर और बाके तिरछे उगते हैं. ऐसे दांत दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं जिसकी वजह से कई लोगो को शर्मिंदगी भी होती हैं.



लुक के अलावा टेड़े मेढ़े दातों के होने की वजह से उन्हें ब्रश करने में भी परेशानी होती हैं जिसके चलते दांतों की सेहत पर इसका नकारात्मक असर पढ़ता हैं. आज हम आपको दांतों को सीधा और मुंह के अन्दर करने के कुछ कारगर उपाय बताएंगे.

तार लगा कर:



डेंटिस्ट के पास जा कर दांतों में तार लगा कर आप उन्हें सीधा और अन्दर कर सकते हैं. यह तार दो प्रकार के होते हैं. एक टेम्परारी और दूसरा परमानेंट. इस तकनीक में आपके दांतों के ऊपर तार को टाईट कर बाँधा जाता हैं. ऐसा करने से दांतों पर दबाव बनता हैं तो दांत कुछ समय बाद अन्दर चले जाते हैं. यह उपाय बच्चो और युवा लोगो के लिए काफी असरदार होता हैं. यदि आपको बचपन से ही बच्चे के दांतों के बाहर निकलने का शक हैं तो आप डेंटिस्ट के पास जा कर सलाह ले सकते हैं. कम उम्र में दांतों के जबड़े मुलायम होते हैं इसलिए यह जल्दी एडजस्ट हो जाते हैं. वहीँ इस उपाय के जरिए आप दांतों के बीच की गेप भी दूर कर सकते हैं.

जीभ से दांतों पर दबाव:



दांतों में तार लगाना काफी खर्चीला उपाय होता हैं. साथ ही यह दांतों पर अच्छा भी नहीं दिखता हैं. ऐसे में आप चाहे तो बिना तार लगाए भी दांतों को अन्दर कर सकते हैं. यदि आपके दांत ज्यादा बाहर नहीं हैं तो तार लगाने में समझदारी नहीं हैं. आप बस रोजाना अपनी जीभ से दांतों पर अन्दर की ओर दबाव बनाए. यह तरीका काम तो करता हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी लम्बे समय तक इंतज़ार करना होता हैं. साथ ही यह तरीका सिर्फ उन लोगो के लिए उपयुक्त होता हैं जिन्हें कोई गंभीर या बड़ी समस्या नहीं हैं.

आप चाहे तो हाथो से भी अपने दांतों पर दबाव बना सकते हैं लेकिन ऐसा करना थोड़ा रिस्की हो सकता हैं. यदि आप ने हाथ से दांत पर ज्यादा दबाव डाल दिया तो दांतों के खिसकने का खतरा भी रहता हैं. आप कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार डेंटिस्ट से भी सलाह मशवरा जरूर कर ले.