हाजीपुर के रास्‍ते पांच जुलाई से चलेगी डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल


डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेन। संकेतात्‍मक तस्‍वीर

 कोरोना के कारण बंद पड़ी भारतीय रेलवे (Indian Railway) की व्‍यवस्‍था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। इस क्रम में अब बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है। अब यात्रियों की सुविधाओं के लिये 05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी (Dibrugarh-Chandigarh Special Train) का संचालन डिब्रूगढ से पांच जुलाई (5th July) से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार तथा 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन चंडीगढ़ से सात जुलाई (7th July) से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। मास्‍क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी समेत अन्‍य एहतियात बरतने होंगे। 

कुल 22 कोच को लेकर चलेगी स्‍पेशल ट्रेन 

गाड़ी की संरचना की बात करें तो जेनरेटर सह लगेज यान के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2nd Class) के एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन तथा पेंट्रीकार के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।


डिब्रूगढ़ से सुबह 8.05 बजे करेगी प्रस्‍थान 

रेल सूत्रों के अनुसार 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 5 जुलाई से प्रत्येक  सोमवार को डिब्रूगढ़ से 8.05 प्रस्थान करेगी। इसके बाद किशनगंज पहुंचकर यहां से 5.17 बजे, कटिहार से 7.50 बजे, नवगछिया से 8.39 बजे, खगडिय़ा से 9.31 बजे, बरौनी से 10.50 बजे, समस्तीपुर से 12.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे, हाजीपुर से 13.55 बजे, सोनपुर से 14.07 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे खुलकर 13.20 बजे चंडीगढ़ पहुचेगी।

चंढ़ीगढ़ से रात 11.20 बजे रवाना होगी स्‍पेशल ट्रेन


इसी तरह 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 7 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चंडीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान पहुंचकर यहां से 19.10 बजे, छपरा से 20.30 बजे,  सोनपुर से 21.42 बजे, हाजीपुर से 21.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, तीसरे दिन बरौनी से 1.05 बजे, खगडिय़ा से 2.05 बजे, नवछिया से 3.03 बजे, कटिहार से 5.55 बजे, किशनगंज से 8.02 बजे छूटकर अगले दिन 7.55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।