Bihar News : बिहार में बनकर तैयार हुई इस नई सड़क से ट्रैफिक पर बोझ और हुआ कम, जानिए स्टेट हाईवे 102 के बारे में

bihar road

 बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) ने बिहिया से दानवार तक 54 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्ग-102 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

बिहिया से निकलने वाली सड़क यह जगदीशपुर, जितौरा बाजार, ओझावलिया मोड़, पीरो, फतेहपुर, कुर्मुरी, सिक्राटा और मुफ्ती बाजार से होकर गुजरेगी।

बन गया स्टेट हाईवे 102

बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि आधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से निर्माण कार्य की दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस राज्य राजमार्ग पर पिरो और नोनहर रेलवे स्टेशन के बीच एक रोड ओवर ब्रिज भी बनाया गया है और यह दुर्घटनाओं की जांच के अलावा लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आएगा।


बिहार सरकार का दावा

सरकार का दावा है कि ये नया राज्य राजमार्ग विभिन्न रोजगार के अवसरों के साथ-साथ जिलास्तरीय अस्पताल जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान और तेज पहुंच के साथ यातायात की आवाजाही को भी सुविधाजनक बनाएगा। भोजपुर जिला प्रशासन ने भी इस सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में कृषि उत्पादों को बड़े बाजार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।